Moradabad: प्रिंस हत्याकांड का का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, 8 दिसंबर को की थी गोली मारकर हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। थाना मझोला क्षेत्र में बीते दिनों हुई प्रिंस चौहान की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए फरार चल रहे मुख्य आरोपी प्रशांत सैनी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से तमंचा 315 बोर और एक खोखा कारतूस भी बरामद किया गया है।

शुक्रवार को मझोला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरपी सिंह ने बताया कि 8 दिसंबर की रात करीब 8 बजे कैल्टन स्कूल के पास स्थित शराब की दुकान के सामने प्रिंस चौहान (उम्र 24 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के पिता जगपाल सिंह की तहरीर पर थाना मझोला में मयंक गुर्जर आदि सात के आरोपियों के नामजद और 6-7 अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

उन्होंने बताया कि पांच नामजद अभियुक्तों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है,जबकि मुख्य आरोपी प्रशांत सैनी पुत्र स्व. दीपक सैनी, निवासी शिवाजीनगर, गली नंबर 1,फरार चल रहा था। पुलिस ने 11 दिसंबर को गागन पुल के पास से प्रशांत सैनी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किए है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज गया है।

संबंधित समाचार