Fatehpur: कच्ची कोठरी ढहने से मलबे में दबी युवती; मौत, परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा

Fatehpur: कच्ची कोठरी ढहने से मलबे में दबी युवती; मौत, परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा

फतेहपुर, अमृत विचार। बड़े भाई द्वारा अपने घर की दीवाल गिराते समय बगल के घर की दीवार की छत ढह गई, जिसके मलबे में दबकर एक युवती गंभीर घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।

गुरुवार की शाम को जाफरगंज थाना क्षेत्र के खोटिला गांव में राजू के घर के बगल में बड़े भाई के घर में दीवाल गिराई जा रही थी, तभी राजू के घर की भी दीवार गिर गई और छत ढह गई। दीवार और छत के मलबे में राजू की पुत्री एकता देवी दब गई। दुर्घटना के बाद हड़कंप मच गया। 

परिजनों तथा ग्रामीणों ने मलबे को हटाना शुरू किया काफी प्रयास के बाद गंभीर घायल एकता देवी को मलबे से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी ले गए, जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतका अपने दो भाई ,दो बहनो में सबसे छोटी थी। मौत के बाद भाई बहन,मां विजय लक्ष्मी का रो-रोकर हाल बेहाल रहा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

यह भी पढ़ें- Jalaun: रिश्वत लेते बिजली विभाग का बाबू गिरफ्तार; एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा रंगे हाथ, बिजली कनेक्शन करने के लिए मांगे थे पैसे