बहराइच: झाड़ियों में बैठा मिला तेंदुआ, सहमी डब्ल्यूटीआई टीम

बहराइच: झाड़ियों में बैठा मिला तेंदुआ, सहमी डब्ल्यूटीआई टीम

बहराइच, अमृत विचार। जंगल से सटे गांवों में बाघ और तेंदुओं के निकलने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को डब्लूटीआई की टीम को तेंदुआ दिखा। कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के जंगलों से निकलकर बाघ और तेंदुए निरंतर आबादी की ओर पहुंच रहे हैं। इस पर बचाव के लिए वन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। 

बृहस्पतिवार को डब्ल्यूटीआई टीम की श्रुति चौहान समेत तीन सदस्यीय टीम जंगल से सटे गांवों के आसपास कैमरा लगाने जा रही थी। तभी टीम को सड़क किनारे झाड़ी में तेंदुआ बैठा दिखा। तेंदुआ देखकर सभी सहम गए। टीम के सदस्यों ने दूर से ही मोबाइल में तेंदुआ के चित्र को कैद किया। डब्ल्यूटीआई श्रुति ने बताया कि तेंदुआ वयस्क था। लेकिन किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। कुछ देर बाद वह जंगल में चला गया।

यह भी पढ़ें:-सीतापुर: हीना बनी संगीता, प्रेमी महेश संग मंदिर में रचाई शादी, कहा- अब सुरक्षित महसूस कर रही हूं.., देखें Video