बरेली: आंवला से पकड़ा गया टिकट दलाल, आरोपी के खिलाफ रेलवे एक्ट में कार्रवाई 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

बरेली/आंलवा, अमृत विचार। आरपीएफ और सीआईबी मुरादाबाद ने आंवला में एक टिकट दलाल को पकड़ लिया। टीम ने आंवला में अलीगंज चौराहे पर मुखबिर की सूचना के बाद जुबैद कम्युनिकेशन के यहां छापा मारा। जहां जुबैद अहमद निवासी मोहल्ला बजरिया, आंवला के लैपटॉप से आईआरसीटीसी की दो निजी आईडी पर सात ई-टिकट बने मिले। 

आरोपी ने कबूल किया कि वह 50 से 100 रुपये अतिरिक्त लेकर टिकट बनाता था। आरोपी आईआरसीटीसी का एजेंट भी है । आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि लैपटॉप जब्त कर आरोपी के खिलाफ रेलवे एक्ट में कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें- Bareilly News: सीएम योगी तीन मई तक जिले में करेंगे तीन सभाएं, पार्टी ने शुरू कीं तैयारियां

संबंधित समाचार