बरेली: पूर्वजों के बसाए कारोबार को नहीं होने देंगे खत्म- नगर आयुक्त

बरेली: पूर्वजों के बसाए कारोबार को नहीं होने देंगे खत्म- नगर आयुक्त

बरेली, अमृत विचार: उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का शिष्टमंडल गुरुवार को नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स से कार्यालय में मिला। प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में बाजारों का विकास लोक कल्याण और रोजगार सृजन के लिए किया जाता है।

जिसमें लघु और मध्यम वर्गीय व्यवसायी अपना कारोबार कर व्यापारिक धरोहर अगली पीढ़ी को सौंप जाते हैं, लेकिन नगर निगम पूर्वजों के बसाए कारोबार को खत्म करने के मकसद से दुकानदारों को नोटिस देकर उनसे नए सर्किल रेट के अनुसार किराया देने को कह रहा है। इससे हजारों की संख्या में व्यापारी प्रभावित होंगे।

इस पर नगर आयुक्त ने आश्वस्त किया कि चुनाव के बाद बोर्ड में समस्याएं रख हल निकाला जाएगा। महानगर महामंत्री राजेश जसोरिया ने कहा कि हमारे अलग-अलग एसोसिएशन तैयार हैं। नगर निगम मार्केट का डिजाइन बनाकर दे, उसी के अनुरूप बाजारों का सौंदर्यीकरण कर लिया जाएगा।

जिला अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल सराफ ,दुर्गेश खटवानी, संजीव चान्दना, मनमोहन सब्बरवाल, राम सेठी, शिरीष गुप्ता, राजन गुप्ता, जावेद, विशाल अग्रवाल, सुधीर श्रीवास्तव, प्रियंक, दीपक अरोड़ा, कौशल भूटानी, राकेश कथूरिया, रमेश अरोड़ा आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- बरेली: सी-विजिल एप पर करें आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत, 100 मिनट के अंदर होगी कार्रवाई