गोंडा: करंट की चपेट में आकर बालक झुलसा, हालत गंभीर

गोंडा: करंट की चपेट में आकर बालक झुलसा, हालत गंभीर

खरगूपुर/गोंडा, अमृत विचार। खरगूपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लोनावा दरगाह का रहने वाला एक 12 वर्षीय बालक सोमवार को करंट की चपेट में आकर झुलस गया। उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लोनावा दरगाह गांव के रहने वाले बाबू राम सोनकर का बेटा संदीप सोनकर(12) सोमवार की सुबह ट्रांसफार्मर पर गिरे पतंग को एक डंडे के सहारे उतार रहा था।

बिजली आपूर्ति चालू होने से वह करंट की चपेट में आ गया और झुलस गया। परिजन उसे लेकर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां से अधीक्षक डॉक्टर अजय यादव ने उसकी हालत को गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। संदीप को अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है।

डाक्टरों के मुताबिक वह 50 प्रतिशत से अधिक झुलस गया है। इस घटना के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा है।  संदीप अपने मां बाप का इकलौता बेटा है। जबकि उसकी तीन बहने हैं। पिता बाबूराम मजदूरी के सिलसिले में गुजरात के राजकोट में रहते हैं।

ये भी पढ़ें-मुख्तार अंसारी को शेरे पूर्वांचल बताने वाला कांस्टेबल होगा सस्पेंड, पढ़ें आपत्तिजनक टिप्पणी