मुरादाबाद : हाथ धोने के तरीके बताकर स्वच्छता के लिए किया जागरुक

मुरादाबाद : हाथ धोने के तरीके बताकर स्वच्छता के लिए किया जागरुक

हैंडवाश किट वितरण के बाद बच्चों के साथ रोटरी क्लब मुरादाबाद के पदाधिकारी व सदस्य

मुरादाबाद, अमृत विचार। रोटरी क्लब मुरादाबाद की ओर से शांति निकेतन इंटर कॉलेज राम गंगा विहार में हैंड वॉश जागरूकता अभियान के अन्तर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें क्लब के अध्यक्ष शरमिताभ सिन्हा ने बच्चों को हाथ धोने के तरीके बताकर स्वच्छता रखने के लिए जागरुक किया।

उन्होंने कहा कि हमें कुछ भी खाने से पहले हाथों को अच्छी तरह से धोना चाहिए। यह आपको कई खतरनाक बीमारियों से भी बचाता है। हाथों को कम से कम 20 सेकेंड तक साबुन से या हैंडवाश से अवश्य धुलना चाहिए। इससे हम निमोनिया, इन्फ्लूएंजा, फ्लू, सर्दी-खांसी आदि जैसे बीमारियों के संक्रमण से बच सकते हैं।

अभियान में बच्चों को हैंडवॉश और पर्सनल हाइजीन किट जिसमें सैनिटाइजर, टूथपेस्ट, टूथ ब्रश, कंघा, रुमाल आदि वितरित किया गया। क्लब के सदस्य राजेश खन्ना ने बच्चों को बताया कि हैंडवाश अच्छी आदत है और हम सभी को इसे नियमित रुप से अपने जीवन शैली का हिस्सा बनाना चाहिए और दूसरों को भी स्वच्छता रखने के लिए प्रेरित करना चाहिए। इस दौरान क्लब के अन्य सदस्यों के अलावा स्कूल के प्रबंधक गिरिश चंद्रा, प्रधानाचार्य व शिक्षकों ने सहयोग किया।

ये भी पढ़ें  : मुरादाबाद : टोरंट घरेलू गैस कनेक्शन की पाइपलाइन और मीटर में हुए फॉल्ट, बाल-बाल बचा जानलेवा हादसा