रेल यात्रियों को सुविधा, 20अप्रैल तक चलेंगी त्योहार स्पेशल ट्रेनें, मिलेगी रिर्जव बर्थ,आसान होगा सफर

वाराणसी जंक्शन-लखनऊ के बीच स्पेशल ट्रेनों का फेरा बढ़ा

रेल यात्रियों को सुविधा, 20अप्रैल तक चलेंगी त्योहार स्पेशल ट्रेनें, मिलेगी रिर्जव बर्थ,आसान होगा सफर

लखनऊ। ट्रेनों में लंबी वेटिंग और भीड़ को देखते हुये त्योहार स्पेशल ट्रेनों को आगामी 20 अप्रैल तक संचालन करने का निर्णय लिया है। त्योहार स्पेशल ट्रेनों का फेरा बढ़ने से रेल यात्रियों को आवागमन में सुविधा मिलने के साथ आरामदायक सफर कर सकेंगे ।
वाराणसी से लखनऊ के बीच रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए रेल प्रशासन मंगलवार यानि 2 से 20 अप्रैल तक वाराणसी जंक्शन - लखनऊ त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलेंगी । यह जानकारी देते हुए उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक रेखा शर्मा ने बताया कि ट्रेन संख्या-04217 वाराणसी जं.-लखनऊ त्योहार स्पेशल 2 अप्रैल को वाराणसी जॅक्शन से सुबह 6:25 बजे रवाना होकर 6:44 बजे बाबतपुर,7:18 बजे जौनपुर जंक्शन, 7:48 बजे शाहगंज जं., 08:22 बजे अकबरपुर जं., 09:02 बजे अयोध्या धाम जं., 09:43 बजे रुदौली, 10:13 बजे दरियाबाद, 11:02 बाराबंकी जं., पूर्वान्ह 11:45 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में 04218 लखनऊ से वाराणसी जं. त्योहार स्पेशल 2 अप्रैल से लखनऊ से शाम 4:30 बजे रवाना होगी जो बाराबंकी जं. 5:18 बजे, दरियाबाद 5:52 बजे, रुदौली 6:11 बजे, अयोध्या धाम जं. 6:41 बजे, अकबरपुर जं. 7:25 बजे, शाहगंज, रात्रि 8 बजे, जौनपुर जं. 8:43 बजे, बाबतपुर 9:20 बजे, वाराणसी जं. रात्रि 9:50 बजे पहुंचेगी।