निमार्ण के चलते कई ट्रेनें निरस्त,यात्रियों के सामने सफर को लेकर बड़ी परेशानी

निमार्ण के चलते कई ट्रेनें निरस्त,यात्रियों के सामने सफर को लेकर बड़ी परेशानी

लखनऊ। पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल के बीना स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या-03 पर वाशेवल एप्रोन के निमार्ण के चलते इस रुट पर आवागमन करने वाली ओखा एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को कैसिंल कर दिया गया है। बीना स्टेशन पर दिये गये स्टापेज का निरस्तीकरण और समय में कमी किया जायेगा। ट्रेनों के कैसिंल और समय बदलने से रेल यात्रियों के सामने सफर को लेकर बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है। यात्रियों को टिकट कैसिंल कराना पड़ेगा । 
 
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त-
गोरखपुर से 4, 11, 18, 25 अप्रैल और 2 ,9 मई को चलने वाली 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस, ओखा से 07, 14, 21, 28, अप्रैल 5, 12 मई को चलने वाली 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस, सूरत से 5, 12, 19, 26 अप्रैल 3 और 10 मई, को चलने वाली19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर से 07, 14, 21, 28 अप्रैल तथा 05 एंव 12 मई को चलने वाली 19054 मुजफ्फरपुर- सूरत एक्सप्रेस, पुणे से 09, 16, 23, 30 अप्रैल तथा 07 मई, को चलने वाली 11407 पुणे-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, लखनऊ जंक्शन से 11, 18, 25 अप्रैल 2,09 मई को चलने वाली11408 लखनऊ जं.-पुणे एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
 
बीना स्टेशन पर दिये गये ठहराव का निरस्तीकरण-
गोरखपुर से 11, 18, 25 अप्रैल तथा 02 09 मई को चलने वाली 15029 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस, लखनऊ जं. से 06, 13, 20, 27 अप्रैल तथा 04 एवं 11 मई, को चलने वाली 12593 लखनऊ जं.-भोपाल एक्सप्रेस।
बीना स्टेशन पर दिये गये ठहराव समय में कमी-
लखनऊ जं. से 10, 17, 24 अप्रैल 1,8 मई को चलने वाली 12104 लखनऊ जं.-पुणे एक्सप्रेस, गोरखपुर से 09, 16, 23, 30, अप्रैल 7,14 मई, को चलने वाली 15023 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस, लखनऊ जं. से 08, 11, 15, 18, 22, 25, 29 अप्रैल तथा 02, 06, 09 एवं 13 मई, को चलने वाली 16094 लखनऊ जं.-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस ट्रेनों का बीना स्टेशन पर पूर्व में दिये गये 05 मिनट के ठहराव के स्थान पर 02 मिनट का ठहराव प्रदान किया जायेगा।