बरेली: नामांकन कक्षों में सही जगह पर लगाएं सीसीटीवी कैमरे, 12 अप्रैल से नामांकन होगा शुरू

बरेली: नामांकन कक्षों में सही जगह पर लगाएं सीसीटीवी कैमरे, 12 अप्रैल से नामांकन होगा शुरू

बरेली, अमृत विचार। जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने गुरुवार को बरेली और आंवला लोकसभा क्षेत्र के नामांकन कक्षों का निरीक्षण किया। 12 अप्रैल से नामांकन शुरू होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार नामांकन कक्षों में ऐसी जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाएं, जहां से सारी गतिविधियां कैद होती रहें। उन्होंने सभी फॉर्म के लिए अलग-अलग डेस्क बनाने का आदेश दिया। 

उन्होंने चुनाव कंट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान समय से आयोग को सूचनाएं देने, सी-विजिल एप पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण समय से करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि पेड न्यूज पर विशेष नजर रखी जाए। कोई मामला सामने आता है तो संबंधित अफसरों के संज्ञान में लाते हुए कार्रवाई की जाए। एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह, एडीएम प्रशासन दिनेश समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं- बरेली: रिश्ता तय होने के बाद किया दुष्कर्म फिर शादी से किया इंकार, बनाया अश्लील वीडियो