Lok Sabha Election 2024: फतेहपुर में कल सपा प्रत्याशी प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम करेंगे नामांकन...विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके
सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल सपा प्रत्याशी कल नामांकन करेंगे
फतेहपुर, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी ने फतेहपुर लोकसभा सीट पर नरेश उत्तम पटेल को प्रत्याशी घोषित किया है। 2 मई को 11 बजे समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में नरेश उत्तम पटेल अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
नामांकन से एक दिन पहले सपा सपा ने ये फैसला तब लिया है जब फतेहपुर सीट पर नामांकन पत्र दाखिल करने को लेकर केवल दो दिन बचा है। यानी इस सीट पर तीन मई तक ही नामांकन दाखिल किया जा सकता है और सपा ने इस सीट पर नामांकन से एक दिन पहले अपने उम्मीदवार के नाम पर फाइनल मुहर लगाया है।
रस्साकसी के बाद तय हुआ प्रत्याशी
पांचवे चरण में फतेहपुर संसदीय सीट के होने वाले चुनाव की तस्वीर से धीरे-धीरे ही सही, पर्दा उठना शुरू हो चुका है। पहले भाजपा फिर बसपा के बाद अब सपा के उम्मीदवार का भी नाम नरेश उत्तम पटेल का नाम फाइनल हुआ है। यहां पर 20 मई को चुनाव होना है। इस लिहाज से वक्त काफी कम बचा है।
नामांकन प्रक्रिया भी अंतिम चरण की तरफ बढ रही है लेकिन अभी तक सपा उम्मीदवार का अता पता नहीं था। यह जरुर रहा कि नाम निर्देशन पत्र जरूर खरीदे जा रहे थे। अमृत विचार से बातचीत में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सपा प्रत्याशी नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि गुरुवार को पूरे जोशों-खरोश के साथ नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
1985 में लड़े थे विधानसभा का चुनाव
सपा प्रत्याशी नरेश उत्तम पटेल मूलत: जिले के अमौली क्षेत्र के लहुरी सरायं के निवासी हैं। उन्होंने प्रारम्भिक शिक्षा स्थानीय विद्यालयों से पूरी कर कानपुर स्थित डीएवी लॉ कालेज में पढ़ाई करते हुए अध्यक्ष बने थे। उसके बाद 1985 में उन्होंने सपा से जिले में विधान सभा से चुनाव लड़े। हालांकि उन्हें मामूली वोटों से हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद 1989 में चुनाव जीत कर प्रदेश में उप वनमंत्री रहे। वर्तमान में एमएलसी एवं सपा के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में हैं।
कम मिल रहा समय
छह विधान सभा वाले फ़तेहपुर संसदीय क्षेत्र में नामांकन प्रक्रिया 26 अप्रैल से शुरू होकर तीन मई तक चलेगी। नामांकन पत्रों की जांच चार और पांच मई को होगी। छह मई को नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख़ होगी। तो वहीं सात मई को चुनाव चिन्हों का आवंटन होगा। इसके बाद राजनीतिक पार्टियों को दस दिनों तक चुनाव प्रचार करने का समय मिलेगा। 18 मई से चुनाव प्रचार को बंद कर दिया जाएगा और 20 मई को वोट डाले जाएंगे।
ये भी पढ़ें- फतेहपुर में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले- मुख्तार और अतीक को आदर्श बताने वाला विपक्ष डिरेल्ड
