बहराइच: सड़कों पर भरा पानी, चारों तरफ फैली गन्दगी, तो स्वयं सफाई के लिए उतरे ग्रामीण

बहराइच: सड़कों पर भरा पानी, चारों तरफ फैली गन्दगी, तो स्वयं सफाई के लिए उतरे ग्रामीण

बहराइच, अमृत विचार। जनपद के ग्राम पंचायत उर्रा बाजार में वर्षों से सफाई कर्मी गांव सफाई करने नहीं जा रहा है। जिससे जाम नालियों का पानी सड़क पर ही आ गया है। इसको देखते हुए शनिवार सुबह ग्रामीणों ने स्वयं श्रमदान कर नालियों की सफाई की। जिले में ईद पर्व को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों में खुशी है। 

जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा नगर पालिका, नगर पंचायत और ग्राम पंचायत में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश संबंधित को बैठक में दे रही हैं। इसके बाद भी ग्राम पंचायत में डीपीआरओ की शिथिलता के चलते परवान नहीं चढ़ पा रही है। कुछ ऐसा ही मामला विकास खंड मिहीपुरवा के ग्राम पंचायत उर्रा में देखने को मिला। 

72

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि फिरोज खान और ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी सफाई कर्मी गांव सफाई के लिए नहीं पहुंचा। आलम यह है कि नालियां जाम होने से पानी सड़क पर आ रहा है। ऐसे में शनिवार सुबह गांव के लोगों ने स्वयं नाली की सफाई कर कूड़ा निकाला। इसके बाद उसे एक स्थान पर ले जाकर छोड़ दिया। जिससे नाली साफ सकी। सफाई कर्मी के न आने से लोगों में नाराजगी है।

यह भी पढ़ें:-मेरी प्रेरणा इरफान पठान हैं, बोले एम सिद्धार्थ- कोहली का विकेट लेने का कोच लैंगर से किया था वादा

ताजा समाचार