लखनऊ: हार्ट और ब्रेन इंजरी की नवीन जांचों पर चर्चा करने जुटेंगे 200 डॉक्टर

लखनऊ: हार्ट और ब्रेन इंजरी की नवीन जांचों पर चर्चा करने जुटेंगे 200 डॉक्टर

लखनऊ, अमृत विचार। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय स्थित सेल्बी हाल में हृदय और ब्रेन इंजरी पर आई नवीन जांच और तकनीक पर चर्चा करने करीब 200 डॉक्टर पहुंचेंगे। शैक्षणिक उत्कृष्टता और मरीजों की देखभाल में सुधार के लिए  "हृदय और मस्तिष्क चोट मार्करों पर हालिया प्रयोगशाला अपडेट" पर सतत चिकित्सा शिक्षा (सीएमई) का आयोजन किया जा रहा है।

केजीएमयू स्थित डिपार्टमेंट आफ पैथोलॉजी की तरफ से आयोजित इस एक दिवसीय सीएमई में दो वैज्ञानिक सत्र आयोजित किए जाएंगे, एक कार्डियक इंजरी मार्करों के लिए होगा। जिसमें कार्डियोलॉजी विभाग बीएलके सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल नई दिल्ली के डॉ. नीरज भल्ला और मुंबई स्थित एबॉट डायग्नोस्टिक से डॉ. टीना जुबिन अपने विचार साझा करेंगे।

वहीं इस दौरान ट्रॉमेटिक ब्रेन इंजरी वक्ता प्रोफेसर डॉ. केतन पटेल और डॉ. सोमिल जयसवाल टीबीआई मार्कर और क्लिनिकल प्रबंधन पर जानकारी देंगे। ट्रॉमेटिक ब्रेन इंजरी (टीबीआई) जटिल बीमारी है। जो गंभीर बीमारी का रूप ले सकती है।

यह भी पढ़ें:-पूर्व सीएम के बेटे समेत कई और नेताओं पूर्व मंत्रियों ने ली बीजेपी की सदस्यता, तो ब्रजेश पाठक ने किया यह बड़ा दावा