धूमधाम से मनाया जाएगा नव संवत्सर वर्ष: महापौर

धूमधाम से मनाया जाएगा नव संवत्सर वर्ष: महापौर

अयोध्या, अमृत विचार। भारतीय संस्कृति की गौरव गाथा पूरे विश्व में व्याप्त हो सके और भारतीय नव वर्ष की की चेतना जन जन तक पहुंचाई जा सके इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। चेतना समिति ने शनिवार को बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। 
  
समिति के संरक्षक तीन कलश तिवारी मंदिर के महंत महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा 9 अप्रैल से प्रारंभ होने वाले नव संवत्सर धूम से मनाया जाएगा। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि नव वर्ष चेतना समिति का गठन भारतीय नववर्ष के प्रचार प्रसार के लिए किया गया है जो निरंतर कार्य कर रही है। 

पिछले कुछ वर्षों में भारत ही नहीं बल्कि विश्व के लोग नव संवत्सर को जानने भी लगे है। इस वर्ष समिति दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। इस वर्ष के कार्यक्रम के संयोजक डॉ जन्मेजय त्रिपाठी ने बताया कि इस वर्ष समिति दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित करेगी। 

जिसमें सूर्यकुंड पर 8 अप्रैल को शाम 6 बजे दीपोत्सव एवं लेजर शो का कार्यक्रम होना है। इसके संयोजक सर्वज्ञ सिंह है। 9 अप्रैल प्रातः चैत्र शुक्ल प्रतिपदा संवत 2081 के दिन प्रातः 5:30 पर भगवान सूर्य को अर्घ्य देने का कार्यक्रम इसके संयोजक बालेंद्र सिंह होगें। 

सायं काल 6 बजे सांस्कृतिक संध्या का कार्यक्रम चौक घंटाघर पर आयोजित किया गया है इसके संयोजक ब्रजमोहन तिवारी है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से इंजीनियर रवि तिवारी, प्रवीण दुबे, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, बृजेश पासवान, चंद्रशेखर त्रिपाठी, अनुजेंद्र त्रिपाठी, श्रीनिवास शास्त्री, बृजेंद्र दुबे, डॉ आभा सिंह, सरिता सिंह, डॉ अनामिका त्रिपाठी उपस्थित रहे।

यह भी पढे़ं: रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी; कानपुर में बनेंगे सेटेलाइट रेलवे स्टेशन, गोविंदपुरी भी बड़े स्तर पर होगा डेवलप

ताजा समाचार

कासगंज: जानलेवा हमले के आरोपी की जमानत अर्जी खारिज, जानें मामला
अप्रैल में 77 आतंकी हमलों से थर्राया पाकिस्तान, 70 लोगों की गई जान...रिपोर्ट में किया गया दावा
सीतापुर में विपक्ष पर अमित शाह की प्रहार, कहा- सपा, बसपा और कांग्रेस ने राजनीति को परिवारवाद में बांध रखा था
संदेशखाली मामले में सीबीआई जांच की प्रगति से संतुष्ट ; एनएचआरसी को पक्ष बनने की अनुमति दी: कोलकाता हाईकोर्ट
बरेली: पहले कट्टे की फैक्ट्रियां चलती थी, अब मिसाइल और तोप बनकर पाकिस्तान में बरस रही- अमित शाह
कासगंज: दुर्घटनाएं रोकने के लिए यातायात पुलिस ने कसी कमर, फोरलेन पर जगह-जगह लगवाए रिफ्लेक्टर टेप