हरदोई: 'रामजी' को नहीं भाई 'हाथी' की सवारी, अब 'कमल' पर बिछाया 'आसन' जानिए मामला? 

बसपा को छोड़ भाजपा में शामिल हुए रामजी गुप्ता

हरदोई: 'रामजी' को नहीं भाई 'हाथी' की सवारी, अब 'कमल' पर बिछाया 'आसन' जानिए मामला? 

हरदोई, अमृत विचार। हाथी पर सवार होकर नगर पालिका पहुंचे रामजी ने लोकसभा चुनाव आते-आते हाथी से उतर कर कमल को थाम लिया। 

गौरतलब हो कि नगर पालिका के चुनाव में बसपा से टिकट लाकर रामजी गुप्ता सांडी नगर पालिका के चेयरमैन बने थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों से हाथी की ऊंचाई से गिरने से वह घबड़ा रहे थे। लोकसभा चुनाव आते-आते वह हाथी से उतर गए और उन्होंने कमल को हाथ में ले लिया। 

कमल हाथ में आते ही उन्होंने सदैव कमल का ही रहने की घोषणा की। बताते चलें कि रामजी गुप्ता इससे पहले भी सांडी नगर पालिका के अध्यक्ष रह चुके हैं। नगर पालिका चुनाव में उन्हें भाजपा से टिकट नहीं मिला था, लेकिन जनता की भावनाओं को वह ठुकरा नहीं सकता थे, इसलिए बसपा प्रत्याशी के रूप में नगर पालिका का चुनाव लड़ा। 

देश से लेकर प्रदेश तक जहां भाजपा का डंका बज रहा है, वहीं सत्ता दल से दूर रहकर अध्यक्षी चलाना उनके लिए चुनौतियों से कम नहीं था। मौके की नजाकत भांपते हुए श्री गुप्ता लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बसपा छोड़ भाजपा में चले गए और उन्होंने लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को जिताने का संकल्प लिया है। चुनाव से पहले राम मय हुई सांडी की जनता ने अध्यक्ष के इस फैसले को सराहा है।

यह भी पढे़ं: हरदोई: पुलिस की मुस्तैदी से पिहानी कस्बे का माहौल बिगड़ते-बिगड़ते बचा, सुलह समझौते के बाद मामला शांत