हल्द्वानी: बनभूलपुरा हिंसा में बदला गया जांच अधिकारी

हल्द्वानी: बनभूलपुरा हिंसा में बदला गया जांच अधिकारी

हल्द्वानी, अमृत विचार। बनभूलपुरा हिंसा मामले में दर्ज तीन मुकदमों में एक मुकदमे के जांच अधिकारी को बदल दिया गया है। इस मुकदमे की जांच पूर्व कोतवाल हरेंद्र चौधरी कर रहे थे। 

बता दें कि बीती 8 फरवरी को बनभूलपुरा में हिंसा भड़की थी। नगर निगम, पुलिस और प्रशासन की टीम अवैध निर्माण को तोड़ने पहुंची तो विरोध कर रहे लोगों ने हिंसा कर दी। इस मामले में तीन मुकदमे दर्ज हुए। पहला मुकदमा हिंसा, आगजनी, सरकारी कार्य में बाधा डालने का था। इसकी जांच सीओ लालकुआं संगीता को सौंपी गई थी।

दूसरा मुकदमा नगर निगम की ओर से दर्ज कराया गया था, जिसकी जांच तत्कालीन चोरगलिया थानाध्यक्ष भगवान सिंह महर कर रहे हैं। तीसरा मुकदमा मुखानी पुलिस ने दर्ज कराया था।

आरोप सरकारी गाड़ी में आगजनी, लूटपाट और सरकारी असलहा चोरी करने का छा। इस मामले की जांचा इंस्पेक्टर हरेंद्र चौधरी कर रहे थे। हरेंद्र को दूसरे जिले में स्थानांतरण होने पर जांच शहर कोतवाल उमेश मलिक को सौंप दी गई है। मामले में मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक समेत करीब सौ लोगों को जेल में हैं।