लोकसभा चुनाव 2024: सरकार ऐसी हो जो बुजुर्गों का भी रखे ध्यान

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मोहित कुमार सिंह, बरेली, अमृत विचार। चुनावी दौर अब पूरी तरह से बदल चुका है। पहले जहां शहर की दीवारें पोस्टरों से रंगी रहती थीं लेकिन अब प्रचार सोशल मीडिया पर ज्यादा हो रहा है। यह कहना है नौकरी से रिटायर होने वाले बुजुर्गों का। 

करीब 25 से अधिक संख्या में बुजुर्ग बदायूं रोड चीनी मिल के सामने एक पीपल के पेड़ के नीचे शाम होते ही एकत्र हो जाते हैं और एक-दूसरे का हाल जानने के बाद अपने पुराने दौर के बारे में बात करते हैं। वह सरकार की नीतियों, सकंल्प पत्र और घोषणा पत्र की बात करते हैं।

सभी का यही कहना है कि सरकार ऐसी हो जो बुजुर्गों का भी ध्यान रखे। इस ग्रुप में शामिल बुजुर्ग रामसेवक, महेश चन्द्र शर्मा, जीडी गुप्ता, केएस शर्मा, उमाशंकर मिश्रा, अनोखे लाल, राम प्रकाश गुप्ता, नरेश चन्द्र शर्मा और मदन शर्मा हैं।

पहले सरकार 60 साल से ऊपर वालों को रेलवे के किराए में छूट देती थी। सरकार को इसे फिर शुरू करना चाहिए। - उमाशंकर मिश्र, सेवानिवृत, आईटीआई शिक्षक

मुफ्त राशन देना ठीक निर्णय नहीं है। सरकार जिस तरह पहले पैसे लेकर सस्ता राशन देती थी, उसी तरह की व्यवस्था फिर शुरू होनी चाहिए। - नरेश चंद्र शर्मा, सेवानिवृत होमगार्ड

सरकार ने बुजुर्गों के इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड देने की बात कही है, वह अच्छी है। सरकार काे पुरानी पेंशन भी शुरू करनी चाहिए। - केएस शर्मा, सेवानिवृत शिक्षक

रेलवे में सीनियर सिटीजन को जो छूट मिलती थी कोविड के टाइम से वह भी बंद कर दी गई है, उसे फिर शुरू करना चाहिए।- रामसेवक, सेवानिवृत बीएसएनएल

सरकार जो भी बने लेकिन उसे बुजुर्गों की भी जरूरतों को ध्यान देना चाहिए। सभी को यूथ की समस्याएं ही दिखती हैं। -रामप्रकाश गुप्ता, सेवानिवृत शिक्षक

जो भी सरकार आये उसे पुरानी पेंशन बहाल करनी चाहिए। जब सांसद और विधायकों को पेंशन दी जा सकती है तो सेवानिवृत्त कर्मचारी को क्यों नहीं।-अनोखे लाल उपाध्याय, सेवानिवृत शिक्षा विभाग

ये भी पढे़ं- Bareilly News: डायरिया हुआ बेकाबू, एक दिन में 27 बच्चों में पुष्टि

 

 

संबंधित समाचार