Bareilly News: आज हुए चांद के दीदार तो कल मनाई जाएगी ईद

Bareilly News: आज हुए चांद के दीदार तो कल मनाई जाएगी ईद

बरेली, अमृत विचार। दरगाह आला हजरत स्थित मरकजी रुयते हिलाल कमेटी ने ईद के चांद की शहादत को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। मंगलवार को चांद के दीदार हुए तो बुधवार को ईद मनाई जाएगी। 

कमेटी ने अपील करते हुए कहा है कि मंगलवार को मगरिब के बाद सभी लोग ईद का चांद देखने की कोशिश करें। जैसे ही ईद का चांद नजर आए तो रुयते हिलाल कमेटी के मुफ्तियों के नंबरों पर जानकारी दें। मरकजी दारुल इफ्ता में पहुंचकर काजी-ए-हिन्दुस्तान मुफ्ती मोहम्मद असजद रजा खां कादरी के सामने शहादत (गवाही) दें।

मरकजी दारुल इफ्ता के मुफ्ती अब्दुर्रहीम नश्तर फारुकी ने कहा कि मोबाइल पर दी गई शहादत का शरीयत में कोई भरोसा नहीं है। शहादत के लिए सलमान मियां के 8126500700, मुफ्ती अब्दुर्रहीम नश्तर फारुकी के 9411090486, कारी काजिम के 9548291535, मुफ्ती कौसर अली के 9411472901, मुफ्ती सैयद अजीमुद्दीन के 7055078621 के नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- बरेली: युवती का रस्सी से गला कसकर हत्या कर शव हाईवे किनारे फेंका, नहीं हो सकी शिनाख्त