Bareilly News: सनातन नववर्ष मेले के अंतिम दिन सनातन बैंड ने मचाई धूम

Bareilly News: सनातन नववर्ष मेले के अंतिम दिन सनातन बैंड ने मचाई धूम

बरेली, अमृत विचार। सनातन संस्कृति चेतना ट्रस्ट की ओर से बरेली क्लब में चल रहे तीन दिवसीय सनातन नववर्ष मेले के अंतिम दिन सोमवार को शिवम चौरसिया और राशि परिहार ने राधे राधे जपो चले आएंगे बिहारी..., जरा चलकर वृंदावन देखो, श्याम बंसी बजाते मिलेंगे भजन के जरिये ऐसा समां बांधा कि श्रोता झूम उठे। सनातन बैंड के कलाकारों ने भी धूम मचाई। कृष्ण को समर्पित लेजर शो के साथ मेले का समापन हो गया।

कार्यक्रम के अंतिम दिन मुख्य अतिथि आरएसएस के क्षेत्र संघ संचालक सूर्य प्रकाश और प्रांत संचालक बृज क्षेत्र शशांक भाटिया रहे। बच्चों के लिए रामायण, महाभारत और महापुरुषों के जीवन ज्ञान से संबंधित प्रश्नोत्तरी, सस्वर संस्कृत श्लोक वाचन प्रतियोगिताएं भी हुईं।

मेला डायरेक्टर रोहित जिंदल, डॉ. पवन अग्रवाल, मनोज दीक्षित, रमेश जैन, राजन जैन, मुकेश जैन, डॉ. विनोद पागरनी, अनुपम खंडेलवाल, भावेश अग्रवाल, अमित भारद्वाज, आलोक अग्रवाल, मनीष जैन, डॉ रविंद्र भास्कर, डॉ. रुचिन अग्रवाल, माधव अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

बाइक स्टैंड लगाया पर निगम को शुल्क नहीं दिया
मेले में बाइक स्टैंड लगाया गया, लेकिन नगर निगम को इसका शुल्क नहीं दिया गया। मेला डायरेक्टर ने बताया स्टैंड के बारे में जानकारी नहीं है। नामित पूर्व पार्षद बताने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि मेले में बाइक स्टैंड का ठेका लिया था, लेकिन कमाई नहीं हुई।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: निष्क्रिय खाते चुनाव में सक्रिय हुए तो आयोग को जाएगी रिपोर्ट