UP पुलिस-112 ने Kanpur पुलिस को दी 11 स्कॉर्पियों व 8 पल्सर बाइक...कमिश्नरेट में वाहनों की संख्या पहुंची अब 174

कानपुर कमिश्नरेट पुलिस में 112 वाहनों की संख्या 174 पहुंची

UP पुलिस-112 ने Kanpur पुलिस को दी 11 स्कॉर्पियों व 8 पल्सर बाइक...कमिश्नरेट में वाहनों की संख्या पहुंची अब 174

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में 11 स्कॉर्पियो और 8 पल्सर नए वाहनो को पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने मुख्यालय पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पुलिस विभाग में नए वाहन मिलने से पुलिस कमिश्नरेट में खुशी की लहर है। वहीं अब कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में डायल 112 में  कुल 174 वाहन हो गए है।

पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने बताया की डायल 112 पुलिस विभाग की शान है। लगातार बहुत अच्छा पुलिस रिस्पांस और पॉजिटिव फीड बैक है। डायल 112 अभी जनता के हित में काम कर रही है। पुलिस की सेवा और भी बेहतर हो जिसके लिए  यूपी 112 द्वारा कानपुर पुलिस को 11 नई स्कॉर्पियो एवं 8 बजाज पल्सर वाहनों को प्रदान की गयी है, ये सभी वाहन कानपुर के विभिन्न थानों को दिए गए है, जिससे कि 112 पर यदि कोई भी पीड़ित शिकायत करता है तो उस पर त्वरित कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2024: कानपुर में देवी मां के मंदिरों में दर्शन करने पहुंच रहे भक्त...चरम पर उत्साह, इस दिन बंटेगा जंगली देवी मंदिर में खजाना