मुरादाबाद : बिलारी थाने में जनसुनवाई के दौरान बिगड़ी दरोगा की हालत, अस्पताल पहुंचते हो गई मौत 

मुरादाबाद : बिलारी थाने में जनसुनवाई के दौरान बिगड़ी दरोगा की हालत, अस्पताल पहुंचते हो गई मौत 

मृतक दरोगा मतीन अहमद का फाइल फोटो

मुरादाबाद। बिलारी थाने में तैनात दरोगा मतीन अहमद मंगलवार सुबह जनसुनवाई कर रहे थे, उनके साथ थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह भी जनसुनवाई में व्यस्त थे। इसी दौरान दरोगा की अचानक तबियत बिगड़ी साथी पुलिसकर्मी उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, जहां डॉक्टर ने देखते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सीएचसी की डॉक्टर शतावरी त्यागी ने बताया कि जिस तरह दरोगा मतीन अहमद की मृत्यु हुई है, उसे यही लगता है कि इनको हार्ट अटैक आया होगा। लेकिन, मौत का स्पष्ट कारण पोस्टमार्टम से ही पता लगेगा। डॉक्टर ने बताया कि मतीन अहमद को पुलिसकर्मी सुबह 11:50 बजे सीएससी लेकर आए थे।

फिलहाल, दरोगा की असमय मौत से पुलिस कर्मियों के बीच शोक है। मृतक दरोगा की पुलिस विभाग में नियुक्ति 1998 के बैच में हुई थी। वह बिलारी थाने से पहले मुरादाबाद में नागफनी थाने पर और फिर सिविल लाइन थाने में तैनात रहे हैं।

ये भी पढ़ें :VIDEO : इस बार ईदगाह में होगी ईद की दो नमाज, जानिए क्या बोले नायब शहर इमाम मुफ्ती फहद अली?