बाराबंकी: म्यांमार में फंसे युवक के परिजनों ने मोदी-योगी से लगाई गुहार 

बाराबंकी: म्यांमार में फंसे युवक के परिजनों ने मोदी-योगी से लगाई गुहार 

जैदपुर/ बाराबंकी, अमृत विचार। नौकरी करने म्यांमार गए तीन इंजीनियर दोस्तों को बंधक बना लिया गया है। इन तीन में से एक अजय कुमार जैदपुर थाना क्षेत्र के बम्भौरा लोधी गांव का निवासी है। अजय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा कि चीन की कंपनी स्कीमिंग करा रही है। अजय ने बताया कि वह 26 मार्च 2024 को दोस्त सागर के साथ जॉब के लिए मलेशिया निकला था। हम लोग लखनऊ से हैदराबाद और वहां से बैंकॉक के रास्ते यहां पहुंचे। थाइलैंड के एक होटल में रुके। फिर कैब लेकर म्यांमार पहुंचे। वीडियो में अजय ने बताया कि हम लोगों को फंसाने में डीलर का हाथ है। उसने हम लोगों को किसी दूसरी कंपनी को बेच दिया है। यहां पर हम लोगों के साथ अजीब हरकतें हो रही हैं।

28 - 2024-04-10T204610.714

वहीं इस घटना के बाद अजय के परिजन काफी परेशान हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बेटे को सुरक्षित भारत लाने की गुहार लगाई है। बताया जा रहा है कि इंजीनियर के परिजनों से 8.14 लाख रुपये की फिरौती भी वसूली गई है। वीडियो में बंधक बनाए गए युवकों ने बताया कि बंदूक की नोक पर उन लोगों से 18 से 20 घंटे साइबर फ्रॉड से जुड़ा काम करवाया जा रहा है। अगर वह लोग मना करते हैं, तो उनके साथ मारपीट की जाती है। अजय कुमार के पिता अमरनाथ ने बताया कि मेरा बेटा अपने साथियों के साथ मलेशिया काम करने के लिए गया था। लेकिन उसे म्यांमार में बंधक बना लिया गया है। वहां पर मेरा बेटा बहुत परेशान है। हम परिवारजन भी काफी परेशान हैं।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज डीएम का निर्देश, संगम में बिना ड्रेस के पार्किंग शुल्क नहीं वसूलेंगे कर्मचारी