Eid al-Fitr: ईदगाह पहुंचे ब्रजेश पाठक और अखिलेश यादव, मुस्लिम भाइयों-को दी ईद की मुबारकबाद, कहा- मुल्क के विकास को लेकर करें दुआ

Eid al-Fitr: ईदगाह पहुंचे ब्रजेश पाठक और अखिलेश यादव, मुस्लिम भाइयों-को दी ईद की मुबारकबाद, कहा- मुल्क के विकास को लेकर करें दुआ

लखनऊ। ईद-उल-फितर के मौके पर गुरुवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम भाइयों-को दी ईद की मुबारकबाद दी। इस मौके ब्रजेश पाठक ने कहा कि हमारी सरकार अल्पसंख्यकों के कल्याण और मुस्लिम भाई- बहनों की तरक्की के लिए काम कर रही है। 

इसके साथ ही उन्हेंने कहा कि पीएम मोदी के विजन सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के आधार पर सभी को उनका हक और अधिकार देने का काम हमारी सरकार कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने मुस्लिम समुदाय से अपील करते हुए कहा कि ईद के मौके पर अपनी दुआओं में उत्तर प्रदेश और देश के डेवलपमेंट को लेकर दुआ करें। 

8

पूरे देशवासियों को ईद की मुबारकबाद- मंत्री दानिश आजाद 

वहीं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा, पूरे देशवासियों को ईद की मुबारकबाद! हमारी मोदी सरकार और योगी सरकार ने हमेशा इमानदारी से मुस्लिम समाज को आगे बढ़ाने का काम किया है। पूरे मुस्लिम समाज को ईद की दिली मुबारकबाद। आज लखनऊ में और उत्तर प्रदेश में जहां भी नमाज पढ़ी गई प्रशासन ने पूरी व्यवस्था अच्छी की है।  उत्तर प्रदेश और देश में मुसलमान भाइयों ने लॉ एंड आर्डर को फॉलो करते हुए नमाज अदा की है

8

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी मुस्लिम भाइयों को दी ईद की मुबारकबाद

ईद की बहुत-बहुत मुबारकबाद... आज पूरे देश और उत्तर प्रदेश वासियों को ईद की बधाई देता हूं। हमारे देश की मिली जुली संस्कृति, यहां हम सब मिलकर एक दूसरे का त्योहारों को मनाते हैं। अभी कुछ दिन पहले ही होली का त्योहार था, हम लोगों ने मिलकर मनाया और आज ईद हम लोग मिलकर मना रहे हैं। साथ ही देश में आने वाले त्योहारों में हम सब मिलकर एक दूसरे के बीच खुशी के साथ मिठाइयां बांटते हैं और गले मिलते हैं, यहीं हमारे देश की पहचान है। 

6

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि हमारे देश की सबसे बड़ी पहचान ये है कि अलग-अलग धर्म के रास्ते पर चलने वाले लोग एक साथ रहते हैं। ये हमारी गंगा जमुनी तहजीब की संस्कृति आपस में भाईचारा और प्रेम बढ़ाती है। उन्होंने कहा कि हमारे देश का संविधान और लोकतंत्र यहां की संस्कृति को और मजबूत करती है। हमें उम्मीद है कि हम सब मिलकर इस देश को और खुशहाली के रास्ते पर ले जाने का काम करेंगे।

यह भी पढ़ें:-अमित शाह को मिली बड़ी राहत, MP-MLA की विशेष कोर्ट ने खारिज की परिवाद, जानें पूरा मामला