Auraiya News: कंचौसी में मालगाड़ी के ब्रेक-शू हुए जाम, आधा घंटे तक रेल यातायात रहा प्रभावित

Auraiya News: कंचौसी में मालगाड़ी के ब्रेक-शू हुए जाम, आधा घंटे तक रेल यातायात रहा प्रभावित

औरैया, अमृत विचार। दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर स्थित कंचौसी रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे ब्रेक-शू जाम होने से मालगाड़ी मेन लाइन में खड़ी रही। मालगाड़ी खड़ी होने से करीब आधा घंटा अप लाइन पर रेल यातायात प्रभावित रहा।

रेल सूत्रों के अनुसार शुक्रवार दोपहर कानपुर सेन्ट्रल से इटावा की ओर जा रही मालगाड़ी कंचौसी स्टेशन से गुजर रही थी। मालगाड़ी कंचौसी रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी तभी अचानक ब्रेक शू जाम होने से मालगाड़ी खड़ी हो गई। चालक ने गाड़ी को कंचौसी रेलवे स्टेशन पर रोक लिया। 

मौके पर पहुंचे रेल कर्मियों ने ब्रेक-शू को ठीक किया। इस बीच लूप लाइन से एक मालगाड़ी और महानंदा एक्सप्रेस को गुजारा गया। सब कुछ ठीक मिलने के बाद मालगाड़ी को दोपहर 2 बजे के बाद मालगाड़ी को गंतव्य की ओर रवाना किया गया। स्टेशन अधीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रेनों को स्टेशन की लूप लाइन से गुजारा गया। करीब आधे घंटे बाद रेल यातायात सुचारू हो सका।

यह भी पढ़ें- बुलेटरानी के नाम से मशहूर राजलक्ष्मी मण्डा पहुंची कानपुर, बोली- राहुल गांधी का यूपी और अमेठी जैसा ही वायनाड में होगा हाल