बुलेटरानी के नाम से मशहूर राजलक्ष्मी मण्डा पहुंची कानपुर, बोली- राहुल गांधी का यूपी और अमेठी जैसा ही वायनाड में होगा हाल

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

बुलेटरानी के नाम से मशहूर राजलक्ष्मी मण्डा 13 हजार किमी की यात्रा तय कर पहुंची कानपुर

कानपुर, अमृत विचार। बुलेटरानी के नाम से मशहूर राजलक्ष्मी मण्डा 13 हजार किमी की यात्रा तय कर शुक्रवार को कानपुर पहुंचीं। सबसे पहले शहर में वह कानपुर लोकसभा प्रत्याशी रमेश अवस्थी के केंद्रीय चुनाव कार्यालय बुलेटरानी पहुंची। बुलटेरानी ने कहा कि देश को चलाने के लिए एक अच्छे नेता की जरूरत है, जिसमें मोदी जी सबसे ऊपर है। साथ ही उन्होंने कहा कि एक दिन में 200 से तीन सौ पचास किमी की यात्रा तय करती हूं। 

18 हजार किमी की यात्रा में 13 राज्यों का भ्रमण कर चुकी हूं। मोदी जी की कार्यशैली से उत्साहित होकर 21 किमी यात्रा पर प्रचार प्रसार के लिए निकली हूँ। उन्होंने कहा कि देश को चलाने के लिए अच्छे सच्चे देशभक्त की जरूरत है, जो नरेंद्र मोदी है। 

Vote (1)

साथ ही उन्होंने कहा कि तमिलनाडु से कानपुर तक की यात्रा में हर जिले से लोगों का समर्थन मिला। राहुल गांधी का यूपी और अमेठी जैसे ही वायनाड में भी हाल होगा। बुलेटरानी ने कानपुर लोकसभा प्रत्याशी रमेश अवस्थी को बुलेटरानी ने जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: भाजपा ने मनोवैज्ञानिक बढ़त बनाई, 400 पार के नारे ने बदला विमर्श...

 

संबंधित समाचार