Kanpur: ट्रक के नीचे फेंकी गई थी नवजात बच्ची...एक माह तक जिंदगी और मौत से जूझती रही, इलाज के दौरान तोड़ा दम

कानपुर में नवजात बच्ची की मौत

Kanpur: ट्रक के नीचे फेंकी गई थी नवजात बच्ची...एक माह तक जिंदगी और मौत से जूझती रही, इलाज के दौरान तोड़ा दम

कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र में 30 दिन पहले ट्रक के नीचे फेंकी गई नवजात बच्ची ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

13 मार्च की शाम को कोयला नगर में राहगीरों ने सड़क किनारे एक खड़े ट्रक के नीचे कपड़े में लिपटी बच्ची को रोते हुए देखा था। पुलिस ने बच्ची को कांशीराम अस्पताल भेजा था। बच्ची तीन दिन तक एसएनसीयू में भर्ती रही। उसके बाद हालत बिगड़ने पर उसे हैलट के बाल रोग विभाग में लाया गया। 

प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार दुबे ने बताया कि बच्ची को कोई ट्रक के नीचे छोड़ गया था। डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची लगभग साढ़े पांच माह की थी। उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट न होने से बिसरा सुरक्षित रखा गया है।

ये भी पढ़ें- Kanpur: डंपर ने कार में मारी टक्कर...किन्नर समेत दो की मौत, एक अन्य घायल, हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार