Auraiya Theft: शादी वाले घर में चोरों ने बोला धावा...लाखों का माल किया पार, जांच में जुटी पुलिस

औरैया में शादी वाले घर में चोरों ने लाखों का माल किया पार

Auraiya Theft: शादी वाले घर में चोरों ने बोला धावा...लाखों का माल किया पार, जांच में जुटी पुलिस

औरैया, अमृत विचार। कंचौसी चौकी के अंतर्गत कंचौसी नोगवा रोड पर शनिवार रात्रि की रात चोरों ने एक मकान को निशाना बनाते हुए लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। चुराए गए संपत्ति में बेटे की शादी के लिए जुटाया गया सामान था। 

कंचौसी बाजार नोगवा रोड निवासी अजय सिंह पुत्र अजुद्दी प्रसाद अपने परिवार के साथ नोगवा रोड पर दो  मंजिला मकान में रहते है। पीड़ित के पुत्र बाबू सिंह का बीती 12 अप्रैल को तिलक चढ़ा था,और घर में 18 अप्रैल को बिधुनू कानपुर जाने वाली बारात की तैयारियां चल रही हैं। उसकी शादी के लिए सामान जुटाया जा रहा था।

शनिवार की रात घर के लोग और घर में मौजूद रिश्तेदार पहली मंजिला छत पर सो रहे थे,तभी चोर पहली मंजिला छत से घर के अंदर घुस गए,चोरों ने सरिया और राड से ताला तोड़कर कमरे में बक्सा-अलमारी खोलकर उसमें से जेवरात और नकदी आदि चुरा लिए। 

परिवार के लोगों को चोरी की जानकारी सुबह जागने पर हो सकी। कमरे में सारा सामान बिखरा हुआ पाया। पीड़ित के अनुसार चोर दो हार, 4 चूड़ी, 3 चेन, 7 अंगूठी, 1 मंगल सूत्र, एक जोड़ी ब्रज बाला, 2 जोड़ी पायल और कमर पेटी एवम 70, 000 रूपए नकद सहित लाखों का माल चुरा ले गए है। चौकी पुलिस और दिबियापुर थाना पुलिस को घटना की सूचना दी गई। इस पर पुलिस ने मौका मुआयना किया। मौके पर पहुंची स्वाट टीम घटना की जांच पड़ताल की। चौकी इंचार्ज ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया टीम गठित कर चोरों की तलाश जारी है।

ये भी पढ़ें- Kanpur: आंबेडकर जयंती पर शोभायात्रा में साउंड ट्राली शामिल करने की नहीं मिली इजाजत...धरने पर बैठे समर्थक, जमकर की नारेबाजी