Bareilly News: अंतिम प्रकाशन के बाद भी बढ़ रहे मतदाता, नामांकन की अंतिम तिथि 19 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन

Bareilly News: अंतिम प्रकाशन के बाद भी बढ़ रहे मतदाता, नामांकन की अंतिम तिथि 19 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन

बरेली, अमृत विचार। मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद भी जिले में नए मतदाता बन रहे हैं। 18 साल की उम्र पार कर चुके युवाओं को ऑनलाइन आवेदन और बीएलओ को फार्म सौंपकर मतदाता बनने का मौका मिल रहा है। नामांकन की अंतिम तिथि तक लोग मतदाता बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

मतदाता सूची का पुनरीक्षण अभियान पूरा होने के बाद 23 जनवरी काे अंतिम सूची का प्रकाशन किया गया था। जिसके अनुसार जिले में 33,54,696 मतदाता हैं, लेकिन इसके बाद भी जो युवा 18 साल की उम्र पूरी कर चुके हैं, उन्हें मतदाता सूची में शामिल होने का अवसर निर्वाचन आयोग की ओर से दिया गया है। 

जानकारी के मुताबिक 23 जनवरी के बाद अब तक अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से कई हजार लोग ऑनलाइन और बीएलओ के जरिए फार्म भरकर मतदाता सूची में शामिल हो गए हैं। हालांकि अब तक कुल कितने लोग नए मतदाता बने हैं, इसकी पुख्ता जानकारी से निर्वाचन कार्यालय इन्कार कर रहा है। 

एसडीएम सदर रत्निका श्रीवास्तव के मुताबिक मतदाता सूची में शामिल होने के लिए लोगों के पास 19 अप्रैल यानी की नामांकन की तारीख तक का मौका है। नामांकन की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद ही पता चल सकेगा कि अंतिम वोटर लिस्ट के प्रकाशन के बाद कितने नए वोटर और शामिल हुए हैं।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: घर में घुसकर की मारपीट, विरोध करने पर फेंके पत्थर

 

ताजा समाचार

Good News : खाड़ी देशों में व्यंजनों का जायका बढ़ाने को रामपुर की हरी मिर्च का लगेगा तड़का, जानिए क्या बोले किसान?
Lok Sabha Elections 2024: हाथरस में मतदान जारी, सुबह 9 बजे तक 13.88 प्रतिशत वोटिंग
लोकसभा चुनाव 2024: इंजीनियर, डॉक्टर से लेकर कक्षा पांच पास प्रत्याशियों को है सांसद बनने की इच्छा
The Family Man 3: फैंस के लिए खुशखबरी, मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 3' की शूटिंग शुरू 
Lok Sabha Elections 2024: यूपी की 10 सीट पर सुबह 9 बजे तक 12.94 प्रतिशत हुआ मतदान, संभल में 14.71 तो बरेली 11.59 प्रतिशत हुई वोटिंग
कासगंज जिले की तीनों विधानसभाओं पर मतदान प्रक्रिया शुरू, डीएम-एसपी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण