Bareilly News: घर में घुसकर की मारपीट, विरोध करने पर फेंके पत्थर
बरेली, अमृत विचार। बारादरी क्षेत्र में शराब पीकर दो युवकों ने पड़ोसी के घर में घुसकर मारपीट की। विरोध करने पर पत्थर भी फेंके। पुलिस ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
हजियापुर निवासी प्रमोद कुमार ने बताया कि वह शनिवार की देर रात घर के बाहर खड़े थे। उनका पड़ोसी सागर और अभिजीत शराब के नशे में आए और गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध पर मारपीट की। जब वह घर के अंदर चले गए तो थोड़ी देर बाद दोनों घर में घुस आए और मारपीट की फिर पत्थर फेंके।
ये भी पढे़ं- Bareilly News: बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलें युवा- नरेंद्र कश्यप
