राधे ने बना ली सपा से दूरी, अब हो रही रामनवमी उत्सव की तैयारी !

अखिलेश के आगमन सहित गठबंधन बैठक में भी नहीं पहुँचे थे पूर्व सपा विधायक राधेश्याम जायसवाल

राधे ने बना ली सपा से दूरी, अब हो रही रामनवमी उत्सव की तैयारी !

सीतापुर,अमृत विचार। सीतापुर सदर विधानसभा सीट से कई बार सपा विधायक रहे राधेश्याम जायसवाल अब सपा से दूरी बनाते नज़र आ रहे हैं। पार्टी के कार्यक्रमो में उनकी गैरमौजूदगी चर्चा का विषय भी रही। वहीं जिले में पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के आगमन पर भी राधेश्याम या उनके पुत्र सचिन जायसवाल मिलने तक नहीं गए। राजनीति के गलियारों में यह सब खूब चर्चा का विषय रहा। इसके साथ ही पूर्व विधायक उनके पुत्रव पुत्र वधू की फ़ोटो के साथ अगामी रामनवमी के दिन उत्सव मनाने की तैयारी का पोस्टर भी चर्चा का विषय बना हुआ है।
                  
समाजवादी पार्टी से कई बार विधायक व नगर पालिका चेयरमैन रहे राधेश्याम जायसवाल के बिना पार्टी की कोई महत्वपूर्ण बैठक पूरी नहीं होती थी, लेकिन वक्त बदला तो सब कुछ बदलने लगा। विधायकी का चुनाव हारने के बाद पुत्र को नगर पालिका की गद्दी पर आसीन कराने की चाह ने भाजपा से नजदीकी पर खूब चर्चा हुई। आखिर में राधे ने सपा के टिकट पर ही अपनी बहू को नगरपालिका अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ाया। लेकिन फिर से भाजपा प्रत्याशी नेहा अवस्थी से हार का सामना करना पड़ा। इस चुनाव के बाद से राधेश्याम और उनके बेटे और बहू का समाजवादी पार्टी से मोह से भंग होने लगा। गठबंधन की ओर से पूर्व विधायक राकेश राठौर को लोस प्रत्याशी घोषित किया गया। चुनाव को लेकर पार्टी कार्यालय पर बैठक भी हुई, लेकिन राधेश्याम जायसवाल और उनके बेटे सचिन जायसवाल इन बैठकों से गायब ही रहे। 

इसके बाद कुछ दिन पहले लहरपुर से विधायक अनिल वर्मा के घर पधारे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी मुलाकात करने यह पिता पुत्र नहीं पंहुचे। जिसके बाद से राधेश्याम और सचिन जायसवाल की सपा से दूरी की चर्चा आम हो गई। इसके साथ ही राधे के परिवार की ओर से की जा रही रामनवमी उत्सव की तैयारी को लेकर भी शहर में काफी चर्चा है। तैयारी के पोस्टर में पार्टी के झंडे वाला रंग अब गायब नज़र आ रहा है।

ये भी पढ़ें -बसपा की 5वीं लिस्ट जारी, 11 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान, मैनपुरी में डिंपल यादव के खिलाफ उतारा यादव चेहरा

ताजा समाचार

कानपुर में दीपावली की रात पटाखे की चिंगारी से फर्नीचर शोरूम समेत तीनों स्थानों पर लगी भीषण आग: दौड़ती रही दमकल, लाखों का नुकसान
कानपुर में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को जेल भिजवाने वाली नज़ीर फातिमा बोलीं- नसीम विधायक बनीं तो बढ़ जाएंगी मुश्किलें, भाजपा के लिए मांगेंगी वोट...
हमीरपुर में मगरमच्छ को लेकर दो दिनों से ग्रामीणों में दहशत: वन विभाग की टीम ने तालाब किनारे डेरा डाला
Deepawali 2024: तस्वीरों में देखें कानपुर की दीपावली...आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आसमान, जगमगाए दीये, गणेश-लक्ष्मी का पूजन कर मांगा सुख-समृद्धि
बलिया: नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में किशोर गिरफ्तार
ICAI CA Foundation and Intermediate Result 2024: सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में अर्णव वार्ष्णेय ने हासिल की दूसरी रैंक