Sitapur News : डीसीएम की ठोकर से बाइक में लगी आग, दो की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखीमपुर-बहराइच मार्ग पर दंडपुरवा गांव के करीब हुआ हादसा

लहरपुर कोतवाली क्षेत्र का है मामला, देर रात हुई दुर्घटना, मौके पर पुलिस

 सीतापुर, अमृत विचार:लखीमपुर सीमा क्षेत्र से सटे सीतापुर बार्डर पर रविवार रात डीसीएम की चपेट में बाइक आ गई। लखीमपुर खीरी-बहराइच मार्ग पर हुए हादसे के बाद बाइक में आग लग गई। जिससे वाहन सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मासूम जख्मी हुआ है। इसको देर रात लखीमपुर स्थित नकहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है।

लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के सिमरिया गांव निवासी प्रेम पुत्र श्रीपाल अपनी पुत्री शालिनी पत्नी संग्राम को लेकर लखीमपुर जा रहे थे। प्रेम के साथ 4 वर्षीय पुत्र चन्द्र प्रकाश भी थी। बताते हैं कि बाइक सवार लहरपुर स्थित सेमरिया गांव के करीब पहुंचे। इसी दौरान लखीमपुर- बहराइच मार्ग पर पेट्रोल पंप के निकट तेज तरफ्तार डीएम ने टक्कर मार दी।

हादसे के बाद बाइक डीसीएम में फंसकर दूर तक घिसटती चली गई। जिससे बाइक में आग लग गई। हादसे में घटनास्थल पर ही प्रेम और उसकी पुत्री शालिनी ने दम तोड़ दिया। बालक बुरी तरह से जख्मी हो गई। खबर पाकर भदफर चौकी इंचार्ज लाल बहादुर मिश्रा मौके पर पहुंचे। घायल बच्चे को लखीमपुर खीरी जनपद स्थित नकहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। उधर, हादसे के बाद डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया है।

यह भी पढ़ें- पूर्वी-मध्य सूडान में कुख्यात अर्धसैनिक बल के लड़ाकों ने 120 लोगों की हत्या

संबंधित समाचार