लखनऊ : सिस्का एलईडी कंपनी के निदेशकों ने हड़पे 5.57 करोड़, कैसरबाग कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ, अमृत विचार। सिस्का एलईडी लाइट कंपनी के दो निदेशकों पर टेलीकॉम कंपनी मालिक ने 5.57 करोड़ की ठगी का आरोप लगाया है। डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव के आदेश पर कैसरबाग पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
गौतमबुद्ध मार्ग स्थित प्रमोद टेलीकॉम कंपनी के मालिक ध्रुव चंद्रा ने बताया कि उनकी कंपनी दूसरे संस्थानों के साथ टेलीकॉम व इलेक्ट्रॉनिक का कारोबार करती है। वर्ष 2018 में कंपनी ने सिस्का कंपनी के साथ कारोबार के लिए एमओयू साइन किया था। फाइनेंस के लिए यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक का चयन हुआ था।
बताया कि बैंक से उधार मिली रकम को निर्धारित समय लौटाने की जिम्मेदारी सिस्का की थी। आरोप है कि सिस्का के निदेशक राजेश जीवन उत्तम चंदानी और गोविंद उत्तम चंदानी ने वर्ष 2023 तक कारोबार बेहतर तरीके से किया। फिर बैंक से ली गई रकम को निदेशकों ने लौटाने में आनाकानी शुरू कर दी। जिसके चलते कंपनी पर बैंक का 3.51 करोड़ रुपये बकाया हो गया।
ध्रुव चंद्रा ने बताया कि बैंक ने उनपर रकम लौटाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। नोटिस और धमकी से परेशान होकर ध्रुव ने किसी तरह रकम अदा की। इसके बावजूद सिस्का के निदेशकों ने उनसे 2.05 करोड़ का माल लेकर 5 करोड़ के चेक दिए, जो बाउंस हो गए। परेशान होकर पीड़ित जब पुणे स्थित सिस्का कंपनी में रुपये मांगने गए तो उन्हें पीटा गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
