बसपा की 5वीं लिस्ट जारी, 11 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान, मैनपुरी में डिंपल यादव के खिलाफ उतारा यादव चेहरा 

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 में बसपा के उम्मीदवारों की 5वीं लिस्ट जारी हो गई है। मंगलवार को जारी इस लिस्ट में बसपा ने 11 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। वहीं बसपा ने मैनपुरी से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के खिलाफ नामांकन से 2 दिन पहले उम्मीदवार को बदल दिया। ऐसे में गुलशन देव शाक्य की जगह मैनपुरी से अब शिव प्रसाद यादव चुनावी मैदान में बसपा के उम्मीदवार है। 

WhatsApp Image 2024-04-16 at 10.07.37_fc3a83d8 (1)

इसके अलावा बसपा ने वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ अतहर जमाल लहरी को उतारा है। वहीं बसपा की 5वीं लिस्ट में बदायूं से मुस्लिम खां, बरेली से छोटेलाल गंगवार, सुल्तानपुर से उदयराज वर्मा, फर्रुखाबाद से क्रांति पांडेय, बांदा से मयंक द्विवेदी, डुमरियागंज से ख्वाजा समसुद्दीन, बलिया से लल्लन सिंह यादव, गाजीपुर से उमेश कुमार सिंह और जौनपुर से श्रीकला सिंह का नाम शामिल है। बताते चलें कि जौनपुर से बसपा उम्मीदवार श्रीकला सिंह पूर्व सांसद धनञ्जय सिंह की पत्नी है।

ये भी पढ़ें:- Loksabha election 2024: चुनाव प्रचार सामग्री पर मुद्रक-प्रकाशक का नाम और पता अनिवार्य, निर्देश जारी

संबंधित समाचार