चुनाव ड्यूटी में बाराबंकी से 39 उपनिरीक्षक और 424 मुख्य आरक्षी गैर जनपद रवाना

चुनाव ड्यूटी में बाराबंकी से 39 उपनिरीक्षक और 424 मुख्य आरक्षी गैर जनपद रवाना

बाराबंकी, अमृत विचार। लोक सभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण के मतदान के लिए 39 उपनरीक्षको व 424 मुख्य आरक्षियों को पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन सभी पुलिस कर्मियों को ले जाने के लिए दस बसों के साथ रवाना किया गया। पुलिस कर्मियों की सुविधा के लिए दैनिक उपयोग की वस्तुओं व भोजन के लिए खाद्य सामग्री के साथ पांच मेसकर्मी, स्वास्थ्य सम्बन्धी इमरजेंसी सेवा के लिए फर्स्ट एड किट की व्यवस्था की भी गई। रवानगी से पहले पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल को चुनाव ड्यूटी को निष्पक्ष व बेहतर तरीके से करने के दिशा-निर्देश दिए।

बताते चले इन पुलिस कर्मियों को पहले चरण में सहारनपुर, दूसरे चरण में हापुड़, तीसरे चरण में कासगंज जिले में चुनाव को शांति पूर्ण ढंग से कराने के लिए चुनाव ड्यूटी में भेजा गया है। बस को रवाना करने से पहले पुलिस अधीक्षक ने चुनाव ड्यूटी में लगाये गये पुलिस के जवानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि निष्पक्षता और शांति व्यवस्था को बनाये रखने में पुलिस की बड़ी भूमिका होती है। इसलिए पुलिस के जवानों को पूरे मनोयोग, निष्ठा और ईमानदारी से चुनाव कराना होगा। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक उत्तरी सीएन सिन्हा, क्षेत्राधिकारी फतेहपुर डॉ. बीनू सिंह, क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़, प्रतिसार निरीक्षक, प्रभारी निरीक्षक चुनाव सेल व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -UPSC Result: अंबेडकरनगर के आकाश ने यूपीएससी में हासिल की 20वीं रैंक, बधाई देने वालों का लगा तांता