सुलतानपुर: पहले चरण के चुनाव को बिजनौर गई जिले से फोर्स

18 दरोगा, 204 आरक्षी, 540 होमगार्ड चुनाव के लिए रवाना, पहले चरण से चौथे चरण तक कराएंगे मतदान

सुलतानपुर: पहले चरण के चुनाव को बिजनौर गई जिले से फोर्स

सुलतानपुर, अमृत विचार। शांतिपूर्ण निष्पक्ष मतदान कराने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर उतर प्रदेश पुलिस व होमगार्ड के जवानों की ड्यूटी दुसरे जिलों में लगाई है। चुनाव के लिए जवान रवाना हो चुके हैं। पुलिस को भी मंगलवार को रवाना किया गया।

जिले से पहले चरण में बिजनौर में होने वाले लोकसभा चुनाव में पुलिस व होमगार्ड के जवान रवाना हो गए हैं। पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने जवानों को ब्रीफ किया। उन्हें ईमानदारी से कर्तव्य के निर्वाहन के लिए प्रेरित भी किया। होमगार्ड के 540 जवान रोडवेज की 12 बसों से बिजनौर के लिए रवाना हुए। मगंलवार को 18 दरोगा 204 आरक्षी रोडवेज की पांच बसों से बिजनौर जनपद के लिए गए।

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस व होमगार्ड के जवान पहले चरण में बिजनौर, दुसरे चरण में गाजियाबाद, तीसरे चरण में फिरोजाबाद, चौथे चरण में इटावा में लोक सभा चुनाव संपन्न कराकर वापस लौटेंगे।बस से जवान गए हैं चौथे चरण के चुनाव के बाद बस जवानों को सुलतानपुर लेकर आयेगी।

वर्जन-
12 बसों से 540 होमगार्ड जवान पहले चरण के चुनाव के लिए बिजनौर जनपद गए हैं। चौथे चरण के चुनाव के बाद सुलतानपुर लौटेंगे।
- नीता भारतीय, जिला होमगार्ड कमांडेंट सुलतानपुर, अमेठी

ये भी पढ़ें -1100 KM दूर से PM मोदी ने देखा रामलला का सूर्य तिलक, बोले- हर किसी के लिए परमानंद का पल है...