1100 KM दूर से PM मोदी ने देखा रामलला का सूर्य तिलक, बोले- हर किसी के लिए परमानंद का पल है...

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

नलबाड़ी। रामनवमी के अवसर पर बुधवार को अयोध्या में रामलला का 'सूर्य तिलक' दर्पण और लेंस से युक्त एक विस्तृत तंत्र के माध्यम से किया गया। इस तंत्र के जरिए सूर्य की किरणें राम की मूर्ति के माथे पर पहुंचीं।

इसी दौरान पीएम मोदी ने असम के नलबाड़ी से रामलला के सूर्य तिलक को देखा और कहा कि यह हर किसी के लिए परमानंद का पल है।

बता दें, पीएम मोदी असम के नलबाड़ी में एक रैली को संबोधित करने गए थे, इसी दौरान उन्होंने समय निकालकर हेलीकॉप्टर में बैठकर लाइव अद्भुत नजारा देखा। 

यह भी पढ़ें-'2014 में आशा, 2019 में विश्वास और 2024 में गारंटी लेकर आए,' असम के बोरकुडा मैदान में बोले PM मोदी

संबंधित समाचार