बरेली: हादसे रोकने के लिए बस ड्राइवर के सामने लगेगा परिवार का फोटो, परिवहन आयुक्त ने RTO को भेजा आदेश

बरेली: हादसे रोकने के लिए बस ड्राइवर के सामने लगेगा परिवार का फोटो, परिवहन आयुक्त ने RTO को भेजा आदेश

बरेली, अमृत विचार। सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए परिवहन आयुक्त ने अनोखी पहल की है। रोडवेज बस के साथ अन्य वाहनों में ड्राइवर की सीट के आगे उनके परिवार का फोटो लगाने का आदेश आरटीओ को दिया है। परिवार का फोटो सामने होने पर ड्राइवर वाहन को सावधानीपूर्वक चलाएगा।

परिवहन आयुक्त चंद्र भूषण सिंह ने आरटीओ को भेजे गए आदेश में कहा है कि 2023 में पिछले साल की तुलना में सड़क हादसों में 4.7 की वृद्धि हुई है। जिस पर रोक लगाने के लिए अब सार्वजनिक वाहन मोटर कैब, मैक्स निजी, रोडवेज और प्राइवेट बस में सड़क सुरक्षा के प्रति चालक के परिवार की फोटो को ड्राइवर सीट के सामने लगाया जाएगा। जिससे चालक सावधानी के साथ वाहन चलाएगा।

इससे पहले आंध्र प्रदेश में इस प्रयोग को करने से हादसों पर लगाम लगी है। आरटीओ प्रवर्तन दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि परिवहन आयुक्त का आदेश मिला है। जल्द ही उसका पालन कराकर सभी वाहनों पर ड्राइवरों की फैमिली फोटो लगाने का अभियान शुरू किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: प्रधानमंत्री मोदी के 1.2 किलोमीटर लंबे रोड शो में बनेंगे 35 ब्लॉक, दिल्ली से आएगा विशेष रथ