सुलतानपुर: सोशल मीडिया से अभद्र टिप्पणी पर शिकायत, केस दर्ज

सुलतानपुर: सोशल मीडिया से अभद्र टिप्पणी पर शिकायत, केस दर्ज

सुलतानपुर, अमृत विचार। युवक पर हो सोशल मीडिया से हो रही अभद्र टिप्पणी पर जब पूछा तो उक्त लोगो ने जान से मारने की धमकी दी। जिसकी शिकायत स्थानीय थाने पर की। पुलिस ने तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

अखण्ड नगर थाना क्षेत्र के लोरपुर गांव निवासी राजेश कुमार पांडेय ने थाने पर तहरीर दी है। उसने बताया कि गांव के ही नूरुल निशा पत्नी तीजू के नाम से सोशल मीडिया पर एकाउंट बनाया गया है। जिस पर मेरे खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हुए गांव के बृजेश व सर्वेश बदनाम करने की कोशिश कर रहे है। जिसमें नूरुल निशा पत्नी तीजू भी शामिल है।

सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी  करने से मना करने पर उक्त लोगो ने जान से मारने की धमकी देते हुए दौड़ा लिया। इतना ही नहीं इनका भाई गैंगस्टर व हत्या में वांछित है। जिससे मुझे इन लोगों से जान माल का खतरा है। प्रभारी निरीक्षक नारद मुनि सिंह ने बताया कि तीनो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें:-Civil Services Day: मुख्यमंत्री योगी ने दी ‘सिविल सेवा दिवस’ की बधाई और शुभकामना