अयोध्या: बिजली के शार्ट सर्किट से जली गेहूं की फसल

अयोध्या: बिजली के शार्ट सर्किट से जली गेहूं की फसल

मिल्कीपुर/अयोध्या, अमृत विचार। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम आदिलपुर मजरे भवनी का पुरवा निवासी मनोज कुमार उर्फ़ मन्नू तिवारी के गेहूं की फसल बिजली के शार्ट सर्किट से गिरी चिंगारी की वजह से जलकर राख हो गई। ग्रामीणों के सहयोग से बिजली सप्लाई बंद करवा कर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। भुक्तभोगी किसान मनोज तिवारी ने बताया कि आदिलपुर भट्ठे के पास जाने वाली विद्युत लाइन का तार काफी दिनों से ढीला है।

कई बार बिजली महकमें को इसकी शिकायत भी की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। सप्लाई के दौरान शार्ट सर्किट हुई, जिसकी वजह से आग की चिंगारी उसके खड़ी गेहूं के फसल पर गिर गई और देखते ही देखते उसका डेढ़ बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। सबसे पहले बिजली घर फोन कर सप्लाई कटवाई और उसके बाद ग्रामीणों के घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

यह भी पढ़ें:-Civil Services Day: मुख्यमंत्री योगी ने दी ‘सिविल सेवा दिवस’ की बधाई और शुभकामना