बदायूं: कार की टक्कर से जिला बार एसोसिएशन के सदस्य की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बदायूं, अमृत विचार। कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के गांव देहमी निवासी राकेश सिंह पुत्र जगराज सिंह अधिवक्ता थे और जिला बार एसोसिएशन के सदस्य थे। वह शनिवार दोपहर किसी काम से सहसवान कोर्ट गए थे। काम निपटाने के बाद वह बाइक से घर लौट रहे थे। 

मेरठ राजमार्ग पर गांव कौल्हाई के पास तेज रफ्तार से आई कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। राकेश सिंह मय बाइक तकरीबन 100 मीटर तक घिसटते हुए गए। कार चालक मय कार फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर डायल 112 पुलिस पहुंची। 

अधिवक्ता को सहसवान के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया। उनके परिजनों को सूचना दी। मुजरिया की एसओ आरती कौशिक ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई थी। परिजनों की ओर से तहरीर प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है।

ये भी पढे़ं- बदायूं: भाजपा-सपा प्रत्याशी की हार-जीत पर अधिवक्ताओं में लगी दो लाख की शर्त

 

संबंधित समाचार