लखीमपुर-खीरी: नेपाल गेहूं बेचने गए तीन भारतीय गिरफ्तार, दो डनलपों में भरा 37 क्विंटल गेहूं जब्त

लखीमपुर-खीरी: नेपाल गेहूं बेचने गए तीन भारतीय गिरफ्तार, दो डनलपों में भरा 37 क्विंटल गेहूं जब्त

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। भारतीय सीमा क्षेत्र के एक गांव से दो डनलपों में 37 क्विंटल गेहूं भरकर नेपाल बेचने गए तीन भारतीय नागरिकों को भंसार जमा न होने पर नेपाल पुलिस ने पकड़ लिया और त्रिनगर कैलाली प्रहरी को सौंप दिया। 

भारत-नेपाल सीमा पर स्थित कोतवाली गौरीफंटा के थारु ग्राम कजरिया निवासी रामशरण राना अपने दो अन्य साथियों के साथ नेपाल में गेहूं बेचने गए थे। नेपाली पुलिस ने गेहूं भरे डनलपों के भंसार जमा करने के बारे में जब उनसे पूछताछ की और कागज मांगे, तो तीनों नागरिक कोई उत्तर नहीं दे सके। न ही कोई कागजात दिखा सके। 

इस पर नेपाली पुलिस ने दोनों डनलपों में भरा 37 क्विंटल 17 किलो गेहूं व चार पशुओं सहित तीनों भारतीय नागरिकों को पकड़कर कैलाली भंसार कार्यालय त्रिनगर प्रहरी को सौंप दिया है। पकड़े गए गेहूं व डनलपों की कुल कीमत 2,81510 रुपये नेपाली बताई गई है।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: महीने भर बाद भाकिमो जिलाध्यक्ष के घर घुसे बदमाशों पर रिपोर्ट दर्ज