कासगंज: आशा बहुओं को नहीं मिला इलेक्शन ड्यूटी का पिछला मेहनताना, सीएमओ कार्यालय पर किया प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

कासगंज, अमृत विचार। इलेक्शन ड्यूटी में पिछला भुगतान को लेकर जिले भर की आशा बहुओं ने सोमवार को सीएमओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की तरह चुनाव ड्यूटी का मेहनताना मिलना चाहिए, तभी ड्यूटी करेंगे।

सोमवार को तीन दर्जन से अधिक आशा बहुए‍ं सीएमओ कार्यालय पर पहुंची। जहां उन्होंने प्रदर्शन के बाद सीएमओ राजीव अग्रवाल से मुलाकात की और चुनाव आयोग के नाम लिखित प्रार्थना पत्र सौ‍पा। जिसमें कहा गया है उनकी इलेक्शन में ड्यूटी तो लगा दी जाती है, परंतु उनका भुगतान नहीं किया जाता है। 

आंगनबाड़ियों को ड्यूटी का पैसा तो मिलता है,लेकिन आशाओं को नहीं दिया जा रहा है। समान काम और समान वेतन मिलना चाहिए। पिछले चुनाव का पैसा अभी तक नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि जब तक चुनाव ड्यूटी का भुगतान नहीं होगा , तब तक वह ड्यूटी नहीं करेंगी। मांग करने वालो में शशि, मीना, नारायन देवी, दानकुमारी, मानकुमारी, पुष्पा, सुनीता, मनीषा, नीलम, सुषमा, चरन देवी, कुशमलता, सुमन चंद्र कला, रूबी, नीलेश, शकुंतला, सुनीता सहित बड़ी संख्या में आशा बहुएं मौजूद रहीं।

ये भी पढे़ं- कासगंज: आज रवाना होगी पोलिंग पार्टियां, की गई तैयारियां

 

संबंधित समाचार