श्री हनुमान जन्मोत्सव: बड़े हनुमान मंदिर में जुटी श्रृद्धालुओं की भीड़, रात्रि में होगी विशेष आरती 

श्री हनुमान जन्मोत्सव: बड़े हनुमान मंदिर में जुटी श्रृद्धालुओं की भीड़, रात्रि में होगी विशेष आरती 

प्रयागराज, अमृत विचार। संगम तट पर स्थित लेटे हनुमान मंदिर में आज हनुमान जयंती पर विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया गया है। ऐसी मान्यता है कि इस प्राचीन और पौराणिक महत्व वाले हनुमान मंदिर में आज के दिन बजरंग बली का दर्शन करने से भक्तों की सभी मनोकामनायें पूरी होती है। मंदिर के महंत बलबीर गिरी महाराज का कहना है कि हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी को तेल औऱ सिंदूर चढ़ाने से सभी तरह का बाधाओं औऱ भय से मुक्ति मिलती है। आज के दिन किसी भी प्रतिष्ठित मंदिर में बजरंग बली के दर्शन करने से ही भक्तों का कल्याण होता है। यही कारण है कि सुबह से ही लोग हनुमान जी की पूजा अर्चना करने के लिये संगम स्थित लेटे हनुमान मंदिर पहुंच रहे हैं। 

17 - 2024-04-23T121402.913

संगम किनारे लेटे हनुमान जी को बड़े हनुमानजी भी कहा जाता है। हनुमान जयंती के दिन लेटे हनुमान जी का दर्शन करने के लिये भोर से ही लोगों की कतारे लगी रही। रात्रि में लेटे हनुमान मंदिर में विशेष श्रंगार के साथ ही भव्य आरती की जायेगी। इसके अलावा बजरंग बली को छप्पन भोग का भी प्रसाद चढ़ाया जायेगा। ऐसी मान्यता है कि आज के दिन पवनसुत का दर्शन करने मात्र से ही सभी तरह के कष्टों और बाधाओं से मुक्ति मिलती है ।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: CM योगी ने सभी को दी हनुमान जयंती की शुभकामना, बजरंगबली की उतारी आरती