हल्द्वानी: पाकिस्तान से आया फोन, खुद को बताया सीबीआई अधिकारी

हल्द्वानी: पाकिस्तान से आया फोन, खुद को बताया सीबीआई अधिकारी

हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर के क्रॉकरी व्यापारी को एक पाकिस्तानी जालसाज ने ठगने की कोशिश की। उसने व्यापारी को व्हाट्एसप कॉल किया और बेटे को गिरफ्तार कर लेने की बात कही। हालांकि व्यापारी, सीबीआई अधिकारी बने जालसाज के झांसे में नहीं आया और मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की।

गोविंदपुरा निवासी गगनदीप चड्ढा की तिकोनिया के पास क्रॉकरी की दुकान है। गगनदीप के मुताबिक गुरुवार को उनके पास एक व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को सीबीआई का अधिकारी बताया और कहा कि उनके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है।

शक न हो इसलिए जालसाज ने एक व्यक्ति के रोने की आवाज भी सुनाई। बड़ी बात यह है कि गगनदीप का कोई बेटा ही नहीं है और वह जालसाज की जालसाजी को भांप गए। यही बात जब उन्होंने जालसाज से कही तो उसने फट से फोन काट दिया। मामले में कोतवाल उमेश मलिक का कहना है कि शिकायत मिली है और जांच की जा रही है।