पश्चिम बंगाल में फिर हिंसा, वोटिंग से पहले टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या

पश्चिम बंगाल में फिर हिंसा, वोटिंग से पहले टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में बोलपुर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत केतुग्राम में रविवार रात अज्ञात बदमाशों ने एक तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता की पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मिंटू शेख पर पहले बम से हमला किया गया और फिर गोली मार दी गयी।

मिंटू की पत्नी ने आरोप लगाया कि उसका पति एक रैली में गया था और घर लौटते समय उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गयी। इस बीच तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि हत्या में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के कार्यकर्ता शामिल हैं, हालांकि माकपा ने इसका खंडन किया और इसे गुटीय कलह का परिणाम बताया है। 

ये भी पढे़ं- Lok Sabha Elections 2024: खरगे और राहुल ने की संविधान, लोकतंत्र के लिए मतदान की अपील