बाराबंकी : प्रतिबंधित कछुआ का शिकार करते आधा दर्जन तस्कर गिरफ्तार 

बाराबंकी : प्रतिबंधित कछुआ का शिकार करते आधा दर्जन तस्कर गिरफ्तार 

देवा, बाराबंकी: अमृत विचार। वन विभाग देवा की टीम ने प्रतिबंधित कछुआ का शिकार करते हुए आधा दर्जन तस्करों को मौके से गिरफ्तार कर उनके पास से 4 जीवित कछुओं को बरामद कर अभियुक्तों को जेल भेजा हैंl

वन क्षेत्राधिकारी देवा मयंक सिंह ने बताया कि बुधवार की दोपहर करीब 3 बजे देवा कस्बा स्थित धारा तालाब के पास प्रतिबंधित कछुओ का शिकार करते हुए शकील पुत्र स्व. सफीक निवासी मोहल्ला हुज्जाजी पूर्वी कस्बा थाना देवा, मुन्ना पुत्र अली अहमद, दिलीप कुमार पुत्र सोहनलाल, हरिश्चंद्र पुत्र भारत लोध, राकेश पुत्र बाबू कश्यप निवासी ग्राम बासुंडा थाना रामपुर मथुरा सीतापुर और राम सिंह पुत्र सत्तू निवासी ग्राम गोदियानपुरवा मजरे सैखल जलालपुर थाना मोहम्मदपुर खाला जिला बाराबंकी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

टीम ने इनके पास से चार जीवित कछुए बरामद किए। वन क्षेत्राधिकारी देवा मयंक सिंह ने बताया कि वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम के तहत केस दर्ज कर विधि कार्रवाई करते हुऐ अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में सुनील कुमार चौहान, मनोज कुमार यादव, प्रशांत कुमार, सुभाष चंद्र श्रीवास्तव और अन्य वनकर्मी शामिल रहे l