'अपने सभी बड़े नेताओं के साथ कल भाजपा मुख्यालय जाऊंगा, वे जिन्हें भी...', बिभव की गिरफ्तारी के बाद बोले केजरीवाल

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए शनिवार को कहा कि एक-एक करके उनके नेताओं को जेल में डाला जा रहा है, इसलिए वह पार्टी के सभी बड़े नेताओं के साथ रविवार को भाजपा मुख्यालय जाएंगे ताकि वे जिन्हें भी जेल में डालना चाहते हैं डाल दें। केजरीवाल ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जेल- जेल का खेल खेल रहे हैं। कभी एक को जेल में डालते हैं तो कभी दूसरे को जेल में डालते हैं। 

उन्होंने कहा,“मैं कल 12 बजे अपनी पार्टी के सभी बड़े नेताओं के साथ भाजपा मुख्यालय जाऊंगा ।आप जिस-जिस को गिरफ्तार करना चाहें कर लें।” उन्होंने कहा,“ आप समझते हैं कि आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल में डालकर पार्टी को खत्म कर देंगे लेकिन आम आदमी पार्टी एक पार्टी नहीं बल्कि विचार है इसे खत्म नहीं जा सकता।’’ 

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका कसूर सिर्फ यह है कि उन्होंने गरीब बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा का इंतजाम किया। सरकारी स्कूल शानदार बनाये। उन्होंने कहा,“ ये नहीं बना सकते इसलिए ये दिल्ली के सरकारी स्कूल रोकना चाहते हैं। हमारा कसूर यह है कि दिल्ली के अंदर मोहल्ला क्लिनिक बनाये, अस्पताल बनाये। लोगों के लिए अच्छे इलाज और मुफ्त दवाई का इंतजाम किया। भाजपा दिल्ली के कामों को रोकना चाहती है।” 

ये भी पढ़ें- स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले में विभव कुमार को झटका, जमानत याचिका खारिज

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

मनरेगा की ‘योजनाबद्ध हत्या’ की जा रही है, बापू के प्रति प्रधानमंत्री का सम्मान दिखावटी: खरगे 
IND VS SA: लखनऊ में खराब मौसम ने बिगाड़ा खेल, सीरीज जीतने के लिए उतरेगा भारत, सूर्यकुमार के प्रदर्शन पर टिकीं सभी की निगाहें
लखनऊ में 3 मजदूरों को कुचलते हुए झोपड़ी में घुसी बेकाबू कार, हादसे के बाद मची चींखपुकार, चालक फरार
4 देशों के 40 विदेशी शिक्षक शैक्षिक भ्रमण के लिये पहुंचे काशी, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में की भारतीय विरासत की अभिभूत
बिस्मिल बलिदान दिवस विशेष: गोरखपुर के घंटाघर पर बन रहा विरासत गलियारा, अमर क्रांतिकारी को मिलेगी स्थायी श्रद्धांजलि