स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले में विभव कुमार को झटका, जमानत याचिका खारिज

Amrit Vichar Network
Published By Afzal Khan
On

नई दिल्ली। स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले में गिरफ्तार विभव कुमार ने तीस हजारी कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की, जिस पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी। मालीवाल से सीएम के घर में हुई मारपीट मामले में आरोपी विभव कुमार को शनिवार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया। 

विभव कुमार को केजरीवाल के सीएम हाउस से हिरासत में लिया गया था। पुलिस उन्हें सिविल लाइन पुलिस स्टेशन लेकर गई थी। दिल्ली पुलिस को इनपुट मिला था कि विभव दिल्ली से बाहर नहीं बल्कि सीएम आवास में ही मौजूद हैं। पुलिस विभव को लेकर जैसे ही सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन पहुंची तो वहां AAP के लीगल सेल क प्रमुख संजीव नासियार ने जबरदस्ती घुसने का प्रयास किया, इसके बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें धक्का देकर एक तरफ कर दिया,

13 मई को स्वाति मालीवाल से मारपीट की घटना सामने आई थी और उन्होंने केजरीवाल के करीबी विभव कुमार पर गंभीर आरोप लगाए थे, इसके बाद स्वाति ने FIR दर्ज करवाई और शुक्रवार को कोर्ट के समक्ष अपने बयान दर्ज कराए, उन्होंने विभव पर गंभीर आरोप लगाए गए, मुकदमा दर्ज करने के बाद दिल्ली पुलिस विभव की गिरफ्तारी के लिए लगातार उसकी लोकेशन खंगाल रही थी, अब विभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: मनमोहन सिंह और आडवाणी ने घर से किया मतदान, निर्वाचन अधिकारी ने दी जानकारी

संबंधित समाचार