बरेली: हार्टअटैक से पति की मौत, सदमे में पत्नी ने दूसरे दिन फंदे से लटककर दी जान...परिवार में कोहराम 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। हिना पति की मौत सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकीं। उन्होंने आत्मघाती कदम उठा लिया। अपने कमरे में दुपट्टे के फंदा बनाया और उसे पंखे के कुंडे में डालकर फांसी लगा ली। बेटे की मौत से टूटे परिवार को बहू की मौत ने एक और गहरा जख्म दे दिया। वहीं पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

दरअसल, घटना प्रेमनगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुरी कॉलोनी की है। जहां गुरुवार को हिना के पति सागर की हार्टअटैक से मौत हो गई थी। अचानक हुई सागर की मौत ने हिना के साथ ही परिवार को गहरा जख़्म दिया था। 

मृतक के चाचा अशोक मदान के मुताबिक, सागर और हिना मदान ने सात साल पहले प्रेम विवाह किया था। दोनों घर में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाया करते थे और दोनों के कोई संतान नहीं थी। इस बीच बीते गुरुवार को अचानक सागर की तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई।  

हिना यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकीं और पति की मौत के बाद वह गुमसुम हो गईं। वहीं शुक्रवार की रात हिना खाना खाकर कमरे में चली गईं। बाद में जब घरवालों ने आवाज लगाई तो कोई जवाब नहीं आया। दो-तीन बार पुकारने के बाद ऊपर जाकर देखा तो हिना कमरे में पंखें से लटकी हुई मिली। जिसके बाद परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतार कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। दो दिन के अंदर घर में दो मौतों से कोहराम मच गया और पूरा परिवार गमगीन हो गया। 

थाना प्रेमनगर के इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी के मुताबिक, परिजनों से जानकारी हुई है कि दो दिन पहले हिना के पति सागर मदान की हार्टअटैक से मौत हो गई थी। इससे हिना को गहरा सदमा लगा था। जो इसे बर्दाश्त नहीं कर सकी और फांसी लगा ली। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। साथ ही तथ्यों की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- लखनऊ पहुंचा चौकीदार पिटाई का मामला, SC-ST आयोग ने बरेली के SSP से मांगी रिपोर्ट

 

संबंधित समाचार