काशीपुर: मुझे 6 हजार लौटा दो कहकर युवती से ठग लिए 38 हजार रुपये

काशीपुर: मुझे 6 हजार लौटा दो कहकर युवती से ठग लिए 38 हजार रुपये

काशीपुर, अमृत विचार। मुझे आपके पापा ने आपको 9 हजार देने को कहा था, लेकिन गलती से 15 हजार आपके खाते में डाल दिए। अब आप मुझे 6 हजार वापस लौटा दीजिए। यह कहते हुए साइबर ठग ने युवती से 38 हजार रुपये ऐंठ लिए। पीड़िता ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

गांव प्रतापपुर दयाल कुंज निवासी नेहा सैनी पुत्री रामकिशन सैनी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। गुरुवार की शाम उसके मोबाइल फोन पर एक युवक का फोन आया। कॉलर ने कहा कि आपके पापा ने मुझको आपके खाते में 9 हजार रुपये डालने को कहा था, लेकिन गलती से आपके खाते में 15 हजार चले गए हैं।

अब आप मुझे 6 हजार वापस कर दो। युवती ने उस पर विश्वास कर 6 हजार वापस भेज दिए। बाद में उस युवक का दोबारा फोन आया। उसने कहा कि उसके पास पैसे नहीं पहुंचे हैं। वह एक लिंक भेज रहा है। इसे एक्सेप्ट कर लें। लिंक एक्सेप्ट करते ही युवती के खाते से कुल 38000 हजार रुपये निकाल लिए गए। पुलिस ने युवती की तहरीर जांच के लिए साइबर थाना रुद्रपुर को भेज दी है।